New Maruti Baleno: क्या आप भी सस्ते कीमत पर एक दमदार लगजरी कार घर लाने कि सोच रहे हैं। जिसमे ड्राइविंग करते समय आराम महसूस हो और देखने में कार बेहद आकर्षक लगे। जब आप सफर करें तो सफर यादगार को मजेदार बना दे। तो मारुती मोटर्स कि यह न्यू बलेनो कार बेहद शानदार विकल्प है इसे पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है।
New Maruti Baleno स्पेसिफिकेशन
मारुति मोटर्स कि इस न्यू बलेनो कार कि डिजाइन को पहले ज्यादा लगजरी और आकर्षक लुक दिया गया है इसका नया लुक लोगो को आकर्षित करने वाला है इसमें नई फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स एवं जबरदस्त स्पोर्टी बंपर लगाया गया है जो इसे दमदार और पहले से ज्यादा आकर्षक बना देता हैं इसके पाहियों में एलॉय व्हील्स दिये गये है जो इसे चमचामाती कार बनाते है और इसके साइड प्रोफाइल में स्लीक कर्व्स इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। आप कही से भी देखो आपको दीवाना बना देगी।

New Maruti Baleno इंजन
न्यू मारुति बलेनो कि दमदार परफॉरमेंस के लिये इसमें 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 89 bhp की अधिकतम पावर एवं 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सछम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन प्रदान किया गया है।
New Maruti Baleno माइलेज
इस न्यू मारुति सुजुकी बलेनो में मिलने वाले माइलेज कि बात करें तो इसमें आपको 22 से 30 KM/ प्रति लीटर कि माइलेज देखने को मिलती है, जो इसे बजट रेंज में बेस्ट लगजरी कार बनाता है।
New Maruti Baleno की कीमत
अगर इस न्यू मारुती बलेनो की कीमत कि बात करें तो इसकी कीमत भारत देश में मात्र ₹6.60 लाख से शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन अगर आपका कम है और आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके फाइनेंस प्लान का सहारा लेकर इसे आसानी से अपना बना सकते है इसमें आपको ₹1.5 लाख कि डाउन पेमेंट करनी होती है। इसके बाद बैंक ₹8,000 से ₹15,000 प्रति महीने किस्त पर लोन अप्रूवल दे देता हैं। और बलेनो आपकी हो जाती है।