Hero Vida V2 Pro Electric Scooter फुल चार्ज में कितना चलता है, कितनी है टाॅप स्पीड

हीरो मोटोकॉर्प ने 4 दिसंबर को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज Vida V2 को लाॅन्च किया।जिसके साथ कंपनी ने की पहले से मौजूद ई-स्कूटर के Vida V1 का अपडेटेड कर Vida V2 रेंज के तहत तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लाया गया है जिसमे V2 लाइट, V2 प्लस और V2 प्रो शामिल हैं। इस लेख में हम आपको Hero Vida V2 Pro Electric Scooter से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।

Hero Vida V2 Pro कीमत

इस कंपनी की V सीरीज में सभी वैरिएंट्स की अलग-अलग कीमत थी। लेकिन हम बात कर रहे हैं V2 प्रो की ऐसे में V2 प्रो की कीमत जानकर आप हैरान हो जायेगे। क्योंकि Hero Vida V2 Pro को 1 लाख 35 हज़ार में एक्स शोरूम से ला सकते हैं। इसमें वाइट, मैट नेक्सस ब्लू, ऑरेंज, ब्लैक, ग्लॉस स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर मिल जाएंगे।

Hero Vida V2 Pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hero Vida V2 Pro फीचर्स

इस हीरो मोटोकॉर्प की Hero Vida V2 Pro में LED प्रोजेक्टर हेडलैंपबी के साथ 26 लीटर बूट स्पेस जो 2.9 सेकंड में 0-40kmph की स्पीड के साथ 7 इंच की डिजिटल TFT टच स्क्रीन जो इको, राइड, स्पोर्ट्स और कस्टम राइडिंग मोड में होती है। यह
की-लेस एंट्री की होती है।

Hero Vida V2 Pro की बैटरी

अगर बैटरी की बात कर तो इसमें 3.9kWh की 2 रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। जो की एक बेहतरीन रेंज देती है। रेंज की भी हम आपको बात बता दें कि यदि आप इस बैटरी को एक बार चार्ज कर लेते हैं। तो एक साथ 165 किलोमीटर की रेंज आसानी से दे सकती है, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Leave a Comment