दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी जो भारत की है , जिसको हम हीरो मोटोकॉर्प के नाम से जानते है। उसने को Hero Vida V2 को लांच किया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर v सीरीज में निकाली गयी है। V1 की सफलता के बाद कंपनी ने अब वी2 सीरीज के जरिये एक नई Hero Vida V2 को लांच किया है , जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है।
Hero Vida V2 बैटरी
परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर Hero Vida V2 में 6 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 25 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क मिलता है। यदि आप एक बार VIDA V2 स्कूटर को एक बार चार्ज कर लेते है, तो एक बार 165 किलोमीटर तक चल सकती है। आपको बता दे स्कूटर को चार्ज करने के लिए देशभर में 3100 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन सर्विस सेंटर बनाये गए है।

Hero Vida V2 के वैरिएंट्स
हीरो मोटर को अपने सबसे पहले एक इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 सीरीज में लांच किया था। जिसके V1 को बहुत अधिक सफलता मिली थी, ऐसे में उन्होंने V2 वेरिएंट जारी किया है। इस V2 वेरिएंट में उन्होंने V2 प्रो, V2 प्लस आदि कई प्रकार के वैरेंट्स जारी किये है, जो कि कई कलर में लॉन्च किए गए हैं।
Hero Vida V2 कीमत और रेंज
जैसे कि आप जानते है कि हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V2 सीरीज लांच की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट में पेश किया है, सबसे सस्ती V2 लाइट जिसकी कीमत 96,000 रुपये है। दूसरा V2 प्लस वेरिएंट जिसकी कीमत 1,15,000 रुपये है, उसके बाद आता है टॉप वेरिएंट V2 प्रो जिसकी कीमत 1,35,000 रुपये है।
Leave a Reply