इलेक्ट्रिक स्कूटर का इतना ज्यादा लोगों में करेज हो गया है कि भारतीय ऑटो मार्केट बहुत सारी तरह-तरह की आकर्षक स्कूटर को लांच कर रही है। ऐसे में अपना बेहतरीन लुक और एडवांस्ड फीचर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए इस Zelio X Men 2.0 को लॉन्च किया गया है। जो की एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपके पास पैसों की समस्या है, तब आप इस स्कूटी को अपने घर EMI के रूप में भी घर में ला सकते हैं और अपने नाम इस स्कूटी को कर सकते हैं।
Zelio X Men 2.0 पर EMI प्लान
यदि आप इसको अपने घर Zelio X Men 2.0 लाना चाहते हैं, परंतु आपके पास इतना पैसा नहीं है। तब आप इसको EMI के रूप में भी घर पर ला सकते हैं। सबसे पहले आपको इसमें एक डाउन पेमेंट जमा करनी होगी, जिसकी राशि ₹8000 होगी। इस डाउन पेमेंट को जमा करने के बाद आप इस स्कूटी को अपने घर ला सकते हैं। उसके बाद आप 36 महीने तक आपको हर महीने 2,157 रुपए की किस्त को जमा करना होगा। 36 महीने पश्चात यह गाड़ी आपका नाम पर हो जाएगी।
Zelio X Men 2.0 के कीमत
यह दिखने में बेहतरीन आकर्षक और इतनी स्मूथ राइडिंग देने वाली स्कूटी की कीमत केवल 71,500 रुपए होती है। यदि आप इस Zelio X Men 2.0 को शोरूम के माध्यम से खरीदने हैं। तब आप 71,500 रुपए की राशि को भुगतान करने के बाद आप इस स्कूटी को अपने घर ला सकते हैं। यदि आपके पास इतना हिसाब नहीं है ,तब आप EMI अनुसार भी इस स्कूटी को ला सकते हैं।
लांच हुई 2025 मॉडल कातिलाना New Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर
Zelio X Men 2.0 के परफॉर्मेंस
यह स्कूटी एक स्मूथ राइडिंग देती है। यह चार्ज करने के पश्चात एक बार में 100 KM चलती है। यदि आप इस Zelio X Men 2.0 को एक बार चार्ज कर लेते हैं, तब यह आपको यह 100 किलोमीटरकी रेंज देता है। इसमें 2.360 kWh क्षमता की लिथियम बैटरी लगी हुई है। इसके साथ-साथ ही कंपनी इस स्कूटी के साथ आपको फीचर देती है जैसे की एलइडी लाइट जो की स्कूटी को आकर्षक और मजबूत बनाते हैं।
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख में हमने इस Zelio X Men 2.0 से संबंधी सभी जानकारी दी है। हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे द्वारा दी गई इस Zelio X Men 2.0 से संबंधित सभी जानकारी को आप अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं। यदि आपका इस के संबंध में कोई भी सवाल है, तब आप हमारे कमेंट सेक्शन के माध्यम से कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम तथा हमारी टीम सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं।