Maruti Wagnor R VXI: मारुति मोटर्स कि सभी कारे आकर्षक लुक और दमदार होती है आज हम बात करने वाले है मारुति कि मारुति वैगनर कार कि जिसे बाजार खूब पसंद किया जा रहा है यह कार बजट रेंज में आने वाली और ज्यादा माइलेज वाली फैमिली कार है। जिसे आपको आपको बेहतरीन फीचर और लगजरी लुक मिलता है यह गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट आती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Maruti Wagnor R VXI फीचर्स
अब इस मारुति वेगनर के फीचर कि बात करें तो कई सारे स्मार्ट और बेहतरीन फीचर्स मिलते है जिसमे एक ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है फंक्शनल स्ट्रिंग व्हील साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील एयर कंडीशनर की सुविधा भी मिलती है इसके अलावा पैसेंजर एयरवे ड्राइवर एयरबैग पावर विंडो फ्रंट पावर स्टीयरिंग एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और आगे फोग लाइट मिलता है इन जैसे कई स्मार्ट और दमदार फीचर्स से लैस है यह कार।
Maruti Wagnor R VXI इंजन
अब इस कार के पावरफुल इजन कि बात करें तो इसमें आपको 998 सीसी का k15c पावरफुल इंजन मिलता है जो कि 65.71 बीएचपी की पावर एवं 89 एमएम की टॉर्क जेनरेट करता है। और इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलता है।

Maruti Wagnor R VXI कीमत
अब इस वैगनार कार कि कीमत की बात करें तो यह कार बाजार कई वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है अगर इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत कि बात करें 6.54 लाख रुपया ऑन रोड कीमत मिल जाएगी है। आपके शहर के हिसाब से कीमत अलग अलग हो सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो नजदीकी मारुती शोरूम से संपर्क करें।
Maruti Wagnor R VXI माइलेज
अब इसकी माइलेज की बात करे तो इस पेट्रोल वेरिएंट में आपको 24 से 25 किलोमीटर तक कि माइलेज देखने को मिल जायेगी ।
Leave a Reply