Launched हुआ Royal Enfield Flying Flea C6 जानिए इसकी खासियत, कीमत और कितनी दूरी करेगी तय

Royal Enfield Flying Flea C6 – भारत में राइडर्स के बीच अपना दबदबा बनाने के लिए कई सारी रॉयल एनफील्ड की बाइक आ चुके हैं। जो की एक से बढ़कर एक है। ऐसे में ही इस कंपनी ने एक इस Royal Enfield Flying Flea C6 बाइक को लांच किया है। जिसका मार्केट में इतना नाम हो चुका है कि अब हर एक व्यक्ति बुलेट के तौर पर इस इलेक्ट्रिक बुलेट को लेना चाहता है। जो की एक धांसू और मजबूत का बाइक है।

Royal Enfield Flying Flea C6 इंजन

यह बाइक 1940 के दशक के मिलिट्री बाइक्स से प्रेरित है, जिसमें मिनिमलिस्टिक बॉडी और कॉम्पैक्ट फ्रेम दिया गया है। यदि आपने अपना मन बना लिया है कि आप इस Royal Enfield को अपने घर लाना चाहते हैं। तब हम आप इसको इंजन की क्षमता के बारे में बता दें। इस बाइक में 150cc इंजन का लिक्विड-कूल्ड इंजन है।

Royal Enfield Flying Flea C6 माइलेज

1 लीटर पेट्रोल में गाड़ी जितना किलोमीटर को कवर करती है, उसको माइलेज कहते हैं। अब अगर इस गाड़ी के माइलेज की बात कर तो यह एक ऐसा माइलेज देती है। जिसमें आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि एक कोई Royal Enfield बाइक इतना माइलेज दे सकती है। 1 लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 30 से 35 किलोमीटर आसानी से चलती है।

Royal Enfield Flying

Royal Enfield Flying Flea C6 डिजाइन

इस बाइक का डिजाइन बेहद स्टाइलिश जो शार्प लाइन्स और स्पोर्टी लुक्स के साथ इस बाइक को आकर्षक बनाते हैं। यह बाइक के फ्रंट में DRL और हल्की बॉडी संरचना की वजह से फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। इसके चंकी टायर और मजबूत फोर्क्स को स्पीड और पावर को दर्शाते हैं। इसके लुक्स एकदम स्पोर्ट्स बाइक जैसा एहसास दिलाते हैं।

Royal Enfield Flying Flea C6 फीचर्स

इस Flying Flea C6  में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट्स, और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें GPS नेविगेशन और मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन है। शानदार सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्मूथ और सेफ बाइक बनाते हैं। इस बाइक फोर्क्स आरामदायक सवारी प्रदान करते , जो बाइक को तेज रफ्तार में भी अच्छा कंट्रोल प्रदान करते हैं।

Royal Enfield Flying Flea C6 प्राइस

अब जब आप जान चुके हैं कि इस बाइक में फीचर्स, डिजाइन और हर चीज बहुत बेहतरीन है। आप पूरा मन बना चुके हैं कि अब आप यही गाड़ी अपने घर में लेंगे। तब यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर इसका प्राइस क्या है? आपको बता दें कि इस बाइक को केवल 2  लाख में अपने घर ला सकते हैं। आप किसी भी शोरूम के माध्यम से इस गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*