KTM का सूपड़ा साफ करने आयी New Apache RTR 160 4V 2025 bike, भौकाली लुक के साथ

New Apache RTR 160 4V 2025 bike : TVS मोटर्स ने अपनी भारतीय मार्केट में अपनी RTR 160 4V bike को भौकाली लुक के साथ लॉन्च होने जा रही है इस बाइक एडवांस स्पोर्ट लुक और 160 cc सेगमेंट mr लॉन्च किया जाएगा इस बाइक में आपको धाकड़ माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बो मिलेगा। चलिए इसके baare में विस्तार से जान लेते है।

TVS Apache RTR 160 4V फीचर्स

https://vahanjagat.in/mahindra-bolero/इस शानदार बाइक के दमदार फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB Charging Port, Digital Speedometer, Odometer, Trip Meter, Tachometer, Clock, LED लाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गये है और आरामदायक पैसेंजर सीट भी दी गयी है जो आपको आराम महसुस कराएगी।

TVS Apache RTR 160 4V इंजन

इस भौकाली स्पोर्ट बाइक में आपको धांसू इंजन मिलने वाला जो इसकी परफॉरमेंस को बेहतरीन बनता है इसमें 159cc, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है ।जो कि 14.73 Nm का पावर और 7500 rpm पर 17.63 PS की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स एवं 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। इस बाइक में आपको 47km/ल कि माइलेज मिलती है।

TVS Apache RTR 160 4V कीमत

इस शानदार बाइक की कीमत बात करे तो इस bike कि कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1,46,950 हजार बताई जा रही। यह बाइक लोगो को दीवाना बना देगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*