अगर आप मिडिल क्लास से फैमिली से संबंध रखते हैं और आपका इतना बजट नहीं है कि आप कोई 130 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं। तब हम आपको इस लेख में एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम VLF Tennis है। जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बेहतरीन विकल्प है, जिसको आप 13000 की डाउन पेमेंट के माध्यम से अपने घर ला सकते हैं। इसलिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।
VLF Tennis के परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस इसकी इतनी धमाकेदार है कि यदि आप इस VLF Tennis को एक बार पूरी बैटरी को चार्ज कर लेते हैं। तब आप 130 किलोमीटर तक आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें एक ऐसी लिथियम बैटरी लगी हुई है जो के 2.5 किलो वाट की क्षमता देने वाली है। जो कि आपका सफर को बिना किसी समस्या के 130 किलोमीटर तक आसानी से पूरा कर सकती है।
अट्रैक्टिव लुक के साथ खतरनाक फीचर्स में आया Yamaha MT-15, देखिए नई चीज़
VLF Tennis पर EMI प्लान
अगर आपका दिल इस स्कूटी पर आ गया है और आप इसी स्कूटी को अपना घर लेकर आना चाहते हैं। परंतु आपके पास बजट नहीं है, तब आप 13000 की डाउन पेमेंट देकर इसको अपने घर ला सकते हैं। इसके पश्चात आप अगले 36 महीने तक हर महीने ₹3913 रुपए की मंथली EMI किस्त के तौर पर इसको जमा कर सकते हैं। परंतु यह मंथली क़िस्त आपके बैंक को जमा करनी होगी, आपको बैंक से अगले 3 वर्ष के लिए 10%से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा जिसे आप आसानी से 3913 की मंथली किस्त में चुका सकते हैं। यह मंथली क़िस्त आपको बैंक को चुकानी होगी।
VLF Tennis के कीमत
यदि इस VLF Tennis आपका मन मोह लिया है और आप इसको अपने घर लाना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर इसकी कीमत आपको बता दें कि यह केवल 130000 रुपए के अंतर्गत आपको शोरूम से मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की दिखने में आकर्षक एडवांस्ड फीचर वाला और दमदार है और जो के आपकी राइडिंग को मजबूत और स्मूथ बनता है।
Leave a Reply